जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 जुलाई। एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के कड़े रूख का असर मवेशी तस्करों पर दिखाई दे रहा है। लंबे समय से फरार मवेशी तस्कर अब पुलिस के हत्थे चढऩे से बचने के लिये कोर्ट के माध्यम से आत्मसमर्पण करने को मजबूर हो रहे हैं। जशपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर लगातार इनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।
थाना कुनकुरी में धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी मो. लालखान उम्र 46 वर्ष निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) हाल मुकाम-साईंटांगरटोली चौकी लोदाम का जो पिछले वर्ष से पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहा था वह 29 जुलाई को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कार्रवाई किया गया है।
इसी तरह धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परि. अधिनियम के फरार आरोपी मो. तबारक खान (32) एवं उसका साथी शााहिद खान (40) गुमला (झारखंड) जो पिछले वर्ष से मवेशी तस्करी के उक्त प्रकरण में फरार चल रहे थे, इनके विरूद्ध जे.एम.एफ.सी. न्यायालय कुनकुरी द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा 30 जुलाई को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर स्थाई वारंट तामील किया गया।




