जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जुलाई। जिले के फरसाबहार विकासखंड के डुमरिया छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक द्वारा नशे की हालत में शाम को खाना खा रहे बच्चों की बेदम पिटाई कर उन्हें हॉस्टल प्रांगण से ही रातोंरात बाहर करने का मामला सामने आया था। कलेक्टर ने अधीक्षक को निलंबित किया। साथ ही छात्रावास अधीक्षक पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है।
मण्डल संयोजक विकासखण्ड फरसाबहार द्वारा 6 जुलाई को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतिवेदित किया गया है कि शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, डुमरिया में पदस्थ नरसिंह मलार्ज,अधीक्षक (श्रेणी द) द्वारा 6 जुलाई की शाम को नशे की हालत में छात्रावास में निवासरत् छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की गई।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शासकीय प्री. मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द ’ नरसिंह मलार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। साथ ही निलंबन अवधि में श्री मलार्ज, छात्रावास अधीक्षक का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर निर्धारित किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
साथ ही छात्रावास में निवासरत् छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मार-पीट की घटना पर छात्रावास अधीक्षक पर एफआईआर भी दर्ज हुआ है।


