जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जुलाई। युवती को घूमाने का झांसा देकर रेप करने के आरोपी और नाबालिग सहयोगी को पण्डरापाठ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवती ने विगत दिवस चौकी पण्डरापाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 2 वर्ष पूर्व दीपक एक्का इनके गांव में आकर मजदूरी करता था, उसी समय से इसकी जान परिचय है एवं दोनों के मध्य बातचीत होती थी। युवती 26 जून 24 को सहेलियों के साथ घूमकर पैदल घर वापस आ रही थी, उसी समय रास्ते में दीपक एक्का अपने एक 14 वर्षीय साथी के साथ बाईक संग रोड पर खड़ा था।
दीपक एक्का ने युवती को घूमाने का झांसा देकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर पड़ोस के गांव में ले गया एवं युवती को रास्ते में छोडक़र वे दोनों कहीं चले गये। युवती पैदल वापस अपने गांव आ रही थी, उसी दौरान कुछ देर बाद वे दोनों पुन: मोटर सायकल से आये एवं 14 वर्षीय साथी ने दीपक एक्का को युवती के पास छोड़ दिया। इसके बाद दीपक एक्का युवती को जबरदस्ती खींचते हुये एक झोपड़ीनुमा जगह में ले जाकर रेप किया एवं उसे रात भर वहीं रखा रहा।
27 जून की सुबह युवती को दीपक एक्का ने रास्ते में छोडक़र वहां से भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से आरोपी दीपक एक्का को उसके निवास ग्राम से अभिरक्षा में लिया गया एवं नाबालिग को संरक्षण में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया।
आरोपी दीपक एक्का कसई सिरमा थाना पत्थलगांव को 3 जुलाइको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं अपचारी बालक को बाल न्यायालय पेश किया गया है।


