जशपुर

सांस लेने में तकलीफ, बबिता को मिली नई जिंदगी
29-Jun-2024 10:48 PM
सांस लेने में तकलीफ, बबिता को मिली नई जिंदगी

चिरायु दल को मिली एक और बड़ी सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 29 जून। चिरायु दल को एक और बड़ी सफलता मिली। सांस लेने में तकलीफ की मरीज बबिता को नई जिंदगी मिली।

कांसाबेल विकासखंड  के बैगम्बा प्राइमरी स्कूल की कक्षा 4 थी की छात्रा बबिता बाई (10 वर्ष) पिता जमेश राम को पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ, जल्दी थकान महसूस होती थी और बाकि बच्चों की तुलना में कम एक्टिव रहती थी।

चिरायु दल अपने फील्ड दौरा के दौरान स्वास्थ्य जांच में बच्चे में सी. एच. डी . बीमारी (कांजेनाइटल हार्ट डीसीस) होना पाया गया और उसके परिवार व शिक्षकों को बच्चे के बीमारी से अवगत कराया गया कि बच्चे के दिल में छेद है। बीमारी की कन्फर्मेशन टेस्ट के लिए चिरायु दल द्वारा जशपुर जिला अस्पताल में आवश्यक टेस्ट कराया गया।

इको रिपोर्ट में सी. एच. डी . बीमारी कन्फर्म पाया गया। बच्चे को सी .एच. डी. इलाज के लिए सरकार की महत्वपूर्ण चिरायु योजना  से रायपुर के एस .एम.सी . अस्पताल में सर्जरी हेतु भर्ती कराया गया।  25 जनवरी को डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी की गई।

आज बबिता बिलकुल स्वस्थ है और अपने कक्षा के अन्य बच्चों की तरह खेल कूद रही है और पढ़ाई कर रही है। बबिता और बबिता जैसे कई बच्चे सरकार की योजना से लाभान्वित हो रहे और स्वस्थ खुशहाल जीवन पा रहे हंै। जिले के चिरायु दल के द्वारा स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर ऐसे बच्चों को स्क्रीनिंग के माध्यम से चिन्हांकित कर उनके सफल इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। दूरस्थ अंचल के एवं गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट