जशपुर

मां-बाप जेल में, नाबालिग से रेप, होटल मालिक बंदी
27-Jun-2024 4:44 PM
मां-बाप जेल में, नाबालिग से रेप,  होटल मालिक बंदी

जशपुरनगर, 27 जून। नाबालिग से होटल मालिक द्वारा रेप का मामला सामने आया है। कोतवाली जशपुर पुलिस ने अधेड़ आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने चाईल्ड लाईन जशपुर के साथ 20 जून को सिटी कोतवाली जशपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके मां-पिता किसी प्रकरण में जेल में बंद हैं, वह एक  जून  को अपने मां-पिता से मिलने के लिये अपने गांव से जशपुर आई थी। जेल में मिलने के पूर्व वह बिस्किट खरीदने हेतु कचहरी काम्पलेक्स जशपुर के प्रतिक्षालय में बने एक दुकान में गई एवं बिस्किट खरीदने के उपरांत वहीं पर बैठी थी, उसी दौरान वहां उससे होटल संचालक मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा मिला एवं आने का कारण पूछा तो नाबालिग लडक़ी ने उसे बताई कि छोटा-मोटा घरेलू कार्य तलाश रही हूं तभी मनोज कुमार गुप्ता ने अपने घर एवं होटल में कार्य करने के लिये व्यक्ति की आवश्यकता होना उसे बताया, जिस पर प्रार्थिया द्वारा कार्य करने में हॉं कहने पर एक जून को उसके होटल में जाकर कार्य करने लगी।

रात करीब 8 बजे होटल बंद करने पर मनोज कुमार गुप्ता ने प्रार्थिया को अपने साथ घर में ले जाकर एक रूम में रखा। दूसरे दिन  2 जून को भी होटल में काम करने के उपरांत प्रार्थिया उसके घर जाकर अपने रूम में सो रही थी, उसी दौरान रात्रि लगभग 11 बजे मनोज कुमार गुप्ता इसके रूम में आकर इसके मुंह को बंद कर रेप किया, उसके बाद 3 जून को भी अकेला पाकर उसके साथ रेप किया है। 

10 जून  को जशपुर से यह अपने घर गई थी एवं वापस 15 जून  को वापस जशपुर में आकर घूम रही थी उसी दौरान चाईल्ड लाईन की टीम द्वारा उससे घूमने का कारण पूछताछ करने के उपरांत अपने साथ ले गये एवं विस्तृत काउंसलिंग किये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर मनोज कुमार गुप्ता के विरूद्ध धारा 376(2)(एन) भा.दं.सं. एवं 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
                   
प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल दबिश देकर मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में रेप करना स्वीकार किया। अरिोपी मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा (52) खजांची टोली जशपुर नगर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विगत दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट