जशपुर

गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
07-Jun-2024 9:40 PM
गांजा संग अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जशपुरनगर, 7 जून।
मोटर सायकल से गांजा की तस्करी कर रहा अंतरराज्यीय तस्कर फरसाबहार पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी गांजा को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के जिलों में खपाने के लिए ला रहा था।

पुलिस के अनुसार 6 जून की शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र. ओडी 16 डी 9077 में सीट के पीछे भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुए फरसाबहार की ओर आ रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मुण्डाडीह चौक में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में मोटर सायकल से एक व्यक्ति तेज गति से आया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर उसका नाम पूछने पर अपना नाम किशोर साहू बताया।

उसकी बाइक पर पीछे तरफ सफेद प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 पैकेट भूरे रंग सेलोटेप में चिपका हुआ गांजा 15.442 किलोग्राम कीमती 1,54,000 /- (एक लाख चौवन हजार रू.) मिलने पर मोटर सायकल सहित जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। 

पूछताछ में किशोर साहू ने उक्त गांजा को ओडिशा से तस्करी करते हुए छत्तीसगढ़ में खपाने के लिये ला रहा था। आरोपी किशोर साहू ओडिशा का कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे 6 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट