जशपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर नव प्रसूतियों को फलदार-औषधि पौधे वितरित
05-Jun-2024 4:23 PM
विश्व पर्यावरण दिवस पर नव प्रसूतियों को फलदार-औषधि पौधे वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 जून।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ.रोशन बरियार खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी डॉ.जॉर्ज लकड़ा, दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ.कांति प्रधान की उपस्थिति में शिवचरण भगत, चंद्रशेखर स्वर्णकार द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलदार और औषधि युक्त पौधे का अस्पताल में भर्ती  मरीजों एवं नव प्रसूति महिलाओं को वितरित किया गया।

इस अवसर पर डॉ.रोशन बरियार ने लोगों को पेड़ पौधे की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया उन्होंने बताया कि इस बार के भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अब तो लोगों को सचेत हो जाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए।

शिवचरण भगत चंद्रशेखर ने भर्ती मरीजों से आग्रह किये कि घर जाकर  जिस प्रकार छोटे बच्चों का देख भाल कर बड़े करेंगे और बुढ़ापे में  वे सहारा बनेगें वैसे ही पौधों को बड़े होते तक देखभाल करेंगे, और एक दिन ये पौधे फल, ऑक्सीजन, औषधि, छाया देगा जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट