जशपुर

नशे के विरूद्ध पुलिस और प्रशासन ने छेड़ा अभियान, 76 प्रकरणों पर जुर्माना
01-Jun-2024 8:47 PM
नशे के विरूद्ध पुलिस और प्रशासन ने छेड़ा अभियान,  76 प्रकरणों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 जून।
नशे के विरूद्ध पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर 76 प्रकरणों में चालानी कार्रवाई की।

ज्ञात हो कि नशे की विरुद्ध जशपुर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल करते हुये साथ मिलकर पूर्व में 23 मई को पुलिस कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें कोटपा एक्ट के तहत् कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा कोटपा एक्ट के संबंध में विगत 01 सप्ताह तक आमलोगों को जागरूक किया गया है। 

इसी क्रम में आज एक जून को कोटपा एक्ट के उल्लंघन करते पाये जाने पर थाना जशपुर क्षेत्र से 20 प्रकरण, थाना पत्थलगांव से 10, थाना बगीचा से 15, थाना फरसाबहार से 04, थाना कुनकुरी से 20 प्रकरण, थाना कांसाबेल से 7 प्रकरण में चालानी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। 

सार्वजनिक स्थलों में बीडी/सिगरेट पीने पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी साथ ही नाबालिग को धूम्रपान सामग्री विक्रय करने पर भी कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी एवं नशे की सामग्री जप्त की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - कोटपा एक्ट के संबंध में जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है, इस एक्ट के उल्लंघन करते पाये जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, उक्त कार्रवाई निरंतर चलेगी।


अन्य पोस्ट