जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 मई। जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक पहाड़ी कोरवा महिला की एक शासकीय शिक्षक के द्वारा शराब के नशे में धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसारसन्ना थाना क्षेत्र के चांदू पाठ (बलादरपाठ) कोरवा बस्ती में कुछ लोग मिलकर शराब का सेवन कर रहे थे, उसी दौरान किसी आपसी विवाद को लेकर महिला व उसके पति खसरू कोरवा के बीच विवाद होने लगा, उसी बीच आरोपी शिक्षक सुकन राम पहाडिय़ा ने वहां रखे धारदार हथियार से खसरु कोरवा की पत्नी को धारदार हथियार से गले के पास वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना ें गुरुवार दोपहर लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सन्ना पुलिस मौके पहुंचकर घटना स्थल आरोपी शिक्षक सुकन पहाडिय़ा को हिरासत में ले लिया है तथा आगे की कार्रवाई कर रही है ।
मामले में सन्ना पुलिस लकड़ा ने बताया कि बालदार पाठ में हत्या हुई है, वहीं के शिक्षक सुकन राम ने इस घटना को अंजाम दिया है, हम आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।


