जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 मई। ट्रक और आटो में हुए भिड़ंत की घटना पर जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने संवेदना प्रकट करते हुए दोनों मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों की आत्मा के शांति का कामना की। जशपुर विधायक ने मृतकों के परिवारजनों को आर्थिक मदद करते हुए हर संभव मदद के लिए सदैव खड़े होने का बात कही।
ज्ञात हो कि बीती रात बगीचा के तहसील चौक में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार 08 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों (छोटू पिता अरुण 11 वर्ष और दीपेश पिता गुड्डू 14 वर्ष ) की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया। दोनों मृतक नगर पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम डमहाटोली के निवासी हैं, वहीं दुर्गेश जायसवाल, तरुण यादव, टिकम चौहान, श्रवण चौहान और शिवा कोरवा गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार अंबिकापुर में किया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने घायलों का हर संभव मदद करने चिकित्सकों से दूरभाष पर चर्चा की है, और प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री मुकेश शर्मा को घायलों और मृतकों के परिजनों से भेंट करने भेजा। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश शर्मा मंगलवार की दोपहर दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट किया और जशपुर विधायक के तरफ से तत्कालीन आर्थिक सहायता प्रदाय किया। शर्मा ने दोनों मृतक के परिजनों का हिम्मत बढ़ाते हुए इस दु:ख की बेला में दुख सहने का कामना किया। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जशपुर विधायक इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है, हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए मृतकों के आत्मा की शांति का कामना शर्मा ने किया।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मिलने वाले आर्थिक मदद जल्द दिलाने का आश्वासन भी मृतकों के परिजनों को दिया है। वहीं सभी घायलों का बेहतरी उपचार चिकित्सकों से लगातार संपर्क में भी बने हुए हैं, घायलों का समुचित उपचार में भी सहयोग का भरोसा परिजनों को शर्मा ने दिया है।



