जशपुर

जिला अस्पताल में 2 माह में 38 सिजेरियन ऑपरेशन
18-May-2024 7:38 PM
जिला अस्पताल में  2 माह में 38 सिजेरियन ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 मई।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला चिकित्सालय जशपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के तहत 50 बिस्तरीय मातृ व शिशु अस्पताल में  वर्तमान में स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ममता साय, डॉ. किशोर चौहान पी.जी.एम.ओ. (स्त्रीरोग), डॉ. संदीप भगत निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. सुचिता मिंज, चिकित्सा अधिकारी (एल.एस.ए.एस.) एवं उनकी टीम के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें विगत 02 माह में कुल 38 प्रसव सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम किया गया है।


अन्य पोस्ट