जशपुर
इंडियन ऑयल गाड़ी की चपेट आए बाईक सवार, एक मौत, एक गंभीर
01-May-2024 8:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जशपुरनगर, 1 मई। मंगलवार को 2 बाईक सवार इंडियन ऑयल की गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में तपकरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक शाम करीब 5 बजे तपकरा भंडार डीपा के पास दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल दोनों एक ही बाईक पर सवार थे और दोनों अपने गाँव लुलकीडीह(ओडिशा)जा रहे थे, तभी दोनों इंडियन ऑयल की गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही तपकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को पुलिस गाड़ी में ही अस्पताल ले आई। यहां घायल का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों जसोमारा (ओडिशा)के रहने वाले हंै। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


