जशपुर

नवजात के मुंह पर टेप चिपका आंगन में फेंका, रोने की आवाज सुन ग्रामीण ने अस्पताल में कराया भर्ती
01-May-2024 2:45 PM
नवजात के मुंह पर टेप चिपका आंगन में फेंका, रोने की  आवाज सुन ग्रामीण ने  अस्पताल में कराया भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 1 मई।
जशपुर जिले के बागबहार थाना इलाके में बीती रात ग्रामीण के आंगन में एक नवजात शिशु मिला है, जिसे लोकलाज के भय से किसी ने फेंक दिया। ग्रामीणों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। 

दरअसल, यह मामला धुमहाढोढा गांव का है, जहां सोमवार को अज्ञात माँ-बाप ने अपनी नवजात बेटी को महेश राम के आंगन में फेंककर चले गए। रात एक बजे के करीब बच्ची की रोने की आवाज सुनकर रमेश भगत घर से बाहर निकला और अपने ही आंगन में बच्ची को कपड़े में लिपटा देखा और यह देखकर उसकी भी रूह कांप गई कि नवजात बच्ची के मुंह में टेप चिपका हुआ था। 

रमेश भगत ने पत्नी को जगाया और दोनों रात में ही बागबहार सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने कम वजन की बच्ची का इलाज शुरू किया। इस घटना से आसपास के इलाके में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोग मां-बाप की तलाश करने में जुट गए हैं। बागबहार पुलिस ने इस मामले में अज्ञात माँ-बाप के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट