जशपुर

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की चुनाव तैयारियों पर चर्चा
25-Apr-2024 3:06 PM
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की चुनाव तैयारियों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 25 अप्रैल।
बुधवार को पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग कलस्टर के प्रभारी अमर अग्रवाल जशपुर पहुंचे। यहां, उन्होंने बगीचा के यादव भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के तीनों विधानसभाओं की कोर कमेटियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली। 

अमर अग्रवाल, अंबिकापुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा में शामिल होकर, वापस बिलासपुर लौटने के क्रम में जशपुर पहुंचे थे। इस बैठक में बिलासपुर संभाग कलस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय,लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज,पत्थलगांव की विधायक गोमती साय, लोकसभा सह संयोजक विजय अग्रवाल, जशपुर की विधायक रायमुनि भगत,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव भी शामिल थे। 

समीक्षा बैठक में कलस्टर प्रभारी ने जिले की तीनों विधानसभा सीट जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों की पदाधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान होने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित कार्ययोजना चाय पर चर्चा, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का अभिनंदन, मतदाता पर्ची वितरण के आयोजन की समीक्षा की। 

समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिन मंडलों में इस कार्य योजना का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, वहां नए सिरे से तिथि निर्धारित कर, कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। 

बैठक को लोकसभा के सह संयोजक विजय अग्रवाल,लोक सभा प्रभारी प्रबोध मिंज ने भी संबोधित किया। कलस्टर सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने अमर अग्रवाल को बताया कि जशपुर के तीनों विधानसभाओं में कार्यकर्ता, पूरे समर्पण से प्रचार में जुटे हुए है। झंडा बैनर लगाने के साथ नुक्कड़ सभा, चाय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला स्तर से इसकी मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अमर अग्रवाल ने विधायक गोमती साय, रायमुनि भगत और प्रियवंदा सिंह से भी चर्चा की। इन्होंने, कलस्टर प्रभारी को आश्वस्त किया कि जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों से पार्टी को ऐतेहासिक बढ़त दिलाकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करेंगे।
 


अन्य पोस्ट