जशपुर

शब्दमुंडा शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुईं गोमती
24-Apr-2024 7:38 PM
शब्दमुंडा शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुईं गोमती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 अप्रैल।
सोमवार को जिला भाजपा के निर्देशानुसार दोकडा मण्डल के शक्तिकेन्द्र शब्दमुंडा में शक्तिकेन्द्र का बैठक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर पत्थलगांव के विधायक गोमती साय, मण्डल प्रभारी विजय शर्मा,मण्डल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, महामंत्री रवि यादव, विपीन यादव, चिंतामणी सिंह, गजेन्द्र बागे, सत्यनारायण सिंह,गुलाब सिंह, बम्फोड सिंह, गजाधर सिंह, जगदीश राम, सने राम, लखन दिलीप, देवदत्त, रामप्रसाद, दशरथ, पारथो सिंह, तरन एवं समस्त कार्यक्रर्ताओं के गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ। लोकसभा चुनाव के फलस्वरूप विस्तृत चर्चा की गई, कार्य योजना बनाकर कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में  विधायक गोमती साय ने कहा कि परिवार में जो बेटा ज्यादा जिम्मेदारी के साथ दायित्व को सम्हालने वाला होता है, अधिक काम करता है उसे सभी पसंद करते हैं और उससे थोड़ा आशा और अपेक्षा ज्यादा भी करते हैं,आप सब वही लोग है हमें गर्व है आप सब पर हमारे मुख्यमंत्री जी का भी हम सबको मान बढ़ाना है। 

बैठक को दोकड़ा मंडल के प्रभारी विजय शर्मा ने कहा, हम सब पार्टी के विश्वशनीय कार्यकर्ता लोग है। जिला नेतृत्व को हम पर बहुत विश्वास है जिसमें हम सबको खरा उतरना है। हम सब लगन के साथ मेहनत करते हुए राधेश्याम राठिया को प्रचंड मतों से जीत दिला कर हमारे मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हाथ मजबूत करना है, हमारे लोकप्रिय विधायक गोमती साय का हाथ मजबूत करना है तथा मंच का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने किया तथा आभार प्रकट शक्ति केंद्र के प्रभारी गजेंद्र बागे ने किया। 


अन्य पोस्ट