जशपुर
आगजनी घटना से निपटने एक दिनी प्रशिक्षण
15-Apr-2024 9:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 अप्रैल। वर्तमान समय में आग से बढ़ती दुर्घटनाओं से निपटने हेतु फायर इन्स्टीग्यूसर का 01 दिवसीय प्रशिक्षण रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र जशपुर एवं विभिन्न शाखाओं में तैनात कर्मचारियों को फायर इन्स्टीग्यूसर के संचालन की जानकारी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिया गया। उनके द्वारा डेमो देकर सुरक्षा के तरीके एवं बचाव के तरीकों से बारीकी से अवगत कराया गया। आने वाले दिनों में फायर इन्स्टीग्यूसर का प्रशिक्षण बारी-बारी से सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया जाएगा।
उक्त प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में कराया गया, जिसमें रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खूंटे सहित इकाई के लगभग 50 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


