जशपुर

सोगड़ा आश्रम से निकला माँ का डोला, जुटे श्रद्धालु
14-Apr-2024 2:39 PM
सोगड़ा आश्रम से निकला माँ  का डोला, जुटे श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 अप्रैल।
जशपुर जिला मुख्यालय से लगे हुए ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में वासन्तिक नवरात्र के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र की सप्तमी तिथि को माँ कालरात्रि का पूजन ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में विधिवत मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर विशेष रूप से सुसज्जित डोले में माता भगवती को स्थापित कर पारंपरिक बाजे गाजों के साथ ही कीर्तन भजन एवं जयकारों के साथ शाम 6.45 आश्रम से मां का डोला निकाला गया।

माता का डोला भगवती मंदिर से निकलकर आश्रम की परिक्रमा करते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगा जहां विशेष पूजन-अर्चन के पश्चात माँ भगवती की आरती की जाएगी। सप्तमी कालरात्रि के अवसर पर इस डोला तथा पूजन का विशेष महत्व माना जाता है, जिस कारण इसमें वृहद संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। 


अन्य पोस्ट