जशपुर

गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
22-Mar-2024 8:24 PM
गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

 जशपुरनगर,  22 मार्च। गांजा तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 पुलिस के अनुसार 20 मार्च को थाना पत्थलगांव को मुखबिर से  सूचना मिली कि बस स्टैंड पत्थलगांव में एक व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा को रखा है, उसे तस्करी करते हुए अपने क्षेत्र की ओर ले जा रहा है। 

इस सूचना पर तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर बस स्टैण्ड पत्थलगांव प्रतीक्षालय के पास आरोपी भीम प्रजापति गंगापुर, सरगुजा को पकडक़र उससे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी ली। उसके कब्जे से 5.840 कि.ग्रा. गांजा कीमती करीब साठ हजार रुपये का मिलने पर उसे जब्त किया और  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट