जशपुर
नशीली ताड़ी संग आरोपी गिरफ्तार
22-Mar-2024 8:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 मार्च। नशीली ताड़ी के साथ एक आरोपी को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को 21 मार्च को सूचना मिली कि जामबहार का अशोक खाखा अपने घर के पास आम जगह रोड किनारे कहीं से भारी मात्रा में नशीली ताड़ी लाकर रखकर बेच रहा है।
पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम जामबहार जाकर छापा मारा तथा घेराबंदी कर आरोपी अशोक खाखा को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से बड़ी जरकीन में भरा हुआ 30 लीटर ताड़ी मिला। आरोपी अशोक खाखा जामबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


