जशपुर

बेटी के घर प्रेमी को देख पिता ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
28-Feb-2024 10:48 PM
बेटी के घर प्रेमी को देख पिता ने कर दी हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 28 फरवरी। बेटी के घर में घुसे प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि समीर कुमार चौहान तामामुण्डा थाना फरसाबहार जिला जशपुर निवासी विगत 8 वर्ष पूर्व से सॉल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड का काम करता था, वह प्रत्येक माह 2-3 बार घर आना-जाना करता था।

घटना 29 नवंबर 2023 की दोपहर के समय घरघोड़ा से अपने गांव तामामुण्डा जाने के लिए निकला था। समीर अपने घर में न जाकर कोतबा में पहुंचा था, उसी समय पे्रमिका का पिता कोतबा आया था।

उसको पता चला कि उनकी बेटी के कमरे में समीर चौहान घुसा है, तब आरोपी अपनी बेटी के किराये के मकान में पहुंचा। वहां उसने देखा कि समीर चौहान सचमुच में उसकी बेटी के घर में घुसा था। उसे आरोपी द्वारा लोहे की राड से पीटकर बेहोश कर दिया।

आरोपी ने समीर के बेटे को सूचना दी कि तुम्हारे पिता समीर मेरी लडक़ी के कमरा कोतबा में बंद कमरे में घुसा है, जल्दी पहुंचो, बोलने पर वह अपने परिजन के साथ कोतबा पहुंचा। जहां समीर चौहान गिरा पड़ा था, उसके सिर चेहरा, बाये आंख, पसली में चोट थी, वहीं पर आरोपी खड़ा था।

घायल समीर से पूछने पर बताया कि लोहे के राड से मारपीट किया गया है। समीर को प्राथमिक उपचार के लिए कोतबा लाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले गये। सात दिसंबर 2023 को समीर चौहान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।  

थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को सूचना देने पर बिना नम्बरी मर्ग कायम कर पंचनामा किया गया। घटनास्थल ग्राम कोतबा का होने से मर्ग डायरी आने पर नम्बरी मर्ग 12/2024 धारा 174 अपराध कायम कर विवेचना किया गया।

विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण गवाही का बयान और पीएम रिपोर्ट पर आरोपी द्वारा लोहे के राड से मारकर हत्या करना पाये जाने से धारा 302 भादवि कायम किया गया कि आरोपी को तलब कर मेमोरण्डम लेने पर अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे को जब्ती कराया गया। आरोपी को 25 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट