जशपुर

पैतृक जमीन पर जताया हक, रेप-हत्या, भाई बंदी
26-Feb-2024 7:47 PM
पैतृक जमीन पर जताया हक, रेप-हत्या, भाई बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जशपुरनगर, 26 फरवरी।
जशपुर जिले के चौकी कोतबा क्षेत्र में भाई द्वारा सगी बहन से रेप कर हत्या का मामला सामने आया है। 

बहन को बस अपने पिता की पैतृक जमीन में अपना हक है कहना भारी पड़ गया और आरोपी सगे भाई ने रात को उठकर उससे रेप किया और कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस जटिल मामले को महज दो दिन में ही सुलझा दिया और आरोप को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार चौकी कोतबा क्षेत्र के गांव में 22 फरवरी की सुबह अज्ञात महिला का शव नग्न हालत में खेत में पड़ा मिला था। 

 पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा विशेष टीम गठित की गई। जांच दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका आरोपी की बड़ी बहन थी। आरोपी के द्वारा जुर्म कबूलने पर आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट