जशपुर

जिपं अध्यक्ष शांति ने पूजा-अर्चना कर पदभार संभाला
23-Feb-2024 10:59 PM
जिपं अध्यक्ष शांति ने पूजा-अर्चना कर पदभार संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 23 फरवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने पूजा-अर्चना कर विधिवत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती भगत ने जिले में विकास की बयार लाने कार्ययोजना बना काम करने का बात कही है। श्रीमती भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा विकास की गति तेज की जाएगी।

 जशपुर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शांति भगत ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान श्री बालाजी मंदिर के पुजारी और राजपुरोहित मनोज रमाकांत मिश्र ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ कराया। जिसके बाद श्रीमती भगत कार्यभार ग्रहण कर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुर्इं। समर्थकों सहित समस्त डीडीसी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे उज्जवल भविष्य का कामना की।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार,डीडीसी सालिक साय,  ममता कश्यप, भाजपा जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिन्हा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत, पार्षद संतन राम निराला, मैनेजर राम, रवि मिश्रा, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता, बॉबी ताम्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट