जशपुर

सीएम को शिक्षक फेडरेशन ने मांगों का सौंपा ज्ञापन
08-Feb-2024 4:26 PM
सीएम को शिक्षक फेडरेशन  ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 फरवरी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति, क्रमोन्नत वेतन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री निवास पहुना में मांग पत्र सौंपा गया। 

पूरे प्रदेश के शिक्षक जिला एवं प्रान्त इकाई द्वारा प्रदेश के विधायक, मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपा जा रहा है।  मुख्यमंत्री लगातार मोदी की गारंटी को लागू कर रहे हैं, उससे प्रदेश की लाखों कर्मचारियों को उम्मीदें हैं, साथ में संशोधित पीडि़त शिक्षकों के तीन माह से वेतन भुगतान के लिए अवगत कराया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि सभी बिन्दुओं पर कार्य चल रहा है, धीरे-धीरे सारी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देशित किया। मांग पत्र सौंपने वालों में सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के सरगुजा संभाग के प्रभारी एव प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेश्वर भोय रायपुर फेडरेशन जिलाध्यक्ष हेमकुमार साहू रायपुर फेडरेशन जिला सचिव देवेंद्र वर्मा फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट