जशपुर

कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा समुदाय की सुनी समस्याएं
02-Feb-2024 2:57 PM
कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवा समुदाय की सुनी समस्याएं

जशपुरनगर,2 फरवरी। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में निवासरत पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों की समस्याओं को सनी और केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ से अवगत हुए। इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा  कुमार राय और ओमप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने शासन द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के समुदाय के लोगों को सडक़, शिक्षा, बिजली, पानी,  मोबाइल कनेक्टिंग, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निरंतर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है जिसका लाभ सभी पिछड़ी जनजातियों को मिलेगा। 

बैठक में पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों ने पहाड़ी कोरवा और दिहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों को एक समान अधिकार दिए जाने की मांग रखी  तथा पहाड़ी और दिहाड़ी के लिए जाति में कोरवा रखे जानें की मांग रखी।कलेक्टर ने उनकी मांगों को शासन को रिपोर्ट भेज कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। 

पूर्व पर्यटन मंडल के अध्यक्ष कृष्णा कुमार राय ने भी पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगों से चर्चा की एवं कलेक्टर के पास पहाड़ी कोरवा समुदाय लोगों की समस्याओं को रखी।  उन्होंने समस्याओं को शासन स्तर पर रखकर समय पर निराकरण करने की बात कही।

 


अन्य पोस्ट