जशपुर

गुम 67 मोबाइल पुलिस ने मालिक को दिए
02-Feb-2024 2:55 PM
गुम 67 मोबाइल पुलिस ने मालिक को दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,2 फरवरी।
जशपुर पुलिस ने गुम हुए 10 लाख के 67 मोबाइल को मालिक को दिए।
जशपुर पुलिस द्वारा आम जनता के गुम मोबाईल का आवेदन पत्र/रिपोर्ट जिले के विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त हुये थे। सायबर सेल जशपुर द्वारा विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त गुम मोबाईल के आवेदन पत्र/रिपोर्ट का संकलन किया गया और उन्हें ढूंढकर बरामद करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर सायबर सेल जशपुर द्वारा गुम मोबाईल फोन का डाटा टेलीकॉम प्रदाता कंपनी से प्राप्त किया गया और सभी गुम मोबाईल की बरामदी हेतु अनुभागवार टीमें गठित की गई थी। 

उक्त गठित टीम के सभी अधि./कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये जिले के थाना जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, सन्ना एवं कोतबा क्षेत्र से 67 मोबाईल कीमती 10 लाख 05 हजार रू. के फोन बरामद किया गया है। 

उक्त मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारकों को एक फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा द्वारा वापस किया गया। गुम मोबाईल की वापसी दौरान लोगों को विभिन्न सायबर अपराध से बचने की जानकारी दी गई।

 


अन्य पोस्ट