जशपुर

59 बोरी अवैध धान जब्त झारखण्ड से ला रहे थे
10-Jan-2024 3:18 PM
59 बोरी अवैध धान जब्त  झारखण्ड से ला रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी।
झारखण्ड कुरडेग से चटकपुर लाते हुए 59 बोरी अवैध धान को खाद्य विभाग की टीम ने जब्त कर दुलदुला थाने के सुपुर्द किया।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के खाद्य विभाग द्वारा अवैध धान परिवहन रोकन हेतु विभाग के टीम को सर्तकता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में खाद्य विभाग के टीम द्वारा दिन-रात ड्यूटी कर अवैध परिवहन को शत-प्रतिशत रोकन का कार्य किया जा रहा है, साथ ही अवैध परिवहन करते हुए पकड़े जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन सहित धान जब्त कर संबंधित थाना के सुपुर्द किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में दुलदुला विकासखण्ड अंतर्गत चटकपुर में झारखण्ड कुरडेग से चटकपुर 95 बोरी अवैध धान परिवहन करते पाया गया। खाद्य विभाग के टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् दिवस रात 2 बजे झारखण्ड कुरडेग से चटकपुर दुलदुला अवैध धान लाते हुए एक नया टैऊक्टर चालक जैबिर एक्का वाहन सहित जब्त कर दुलदुला थाना के सुपुर्द किया गया।

 


अन्य पोस्ट