जशपुर
जशपुरनगर, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुरूप विकासखंड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा में शासकीय शालाओं में कक्षा 12वीं में विज्ञान एवं गणित विषय को लेकर अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल प्राचार्य आर बी निराला एवं विषय शिक्षक शिवचरण भगत ,आशुतोष शर्मा, मीनाक्षी श्रीवास्तव ,राम प्रसाद जायसवाल ,अनुदीप मिंज, दिनेश पटेल एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर लगभग पचास छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए नीट एवं जेईई प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया । इस योजना का लाभ लेने हेतु कक्षा 12वीं में नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत हो, वे पंजीयन कराकर स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना के तहत प्रतिदिन नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षा हेतु विषय विशेषज्ञों के द्वारा एस सीईआरटी रायपुर से ऑनलाइन क्लास संपन्न होगा।


