जशपुर

मजदूर की लाश रखकर चक्काजाम, एसडीएम व थाना प्रभारी ने जाम हटवाया
23-Sep-2023 7:40 PM
मजदूर की लाश रखकर चक्काजाम, एसडीएम व थाना प्रभारी ने जाम हटवाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुर, 23 सितम्बर। गुरुवार को कांसाबेल -बगीचा रोड पर ग्रामीण मजदूर की लाश रखकर चक्काजाम किया गया। इस चक्काजाम का कारण लोगों ने बताया कि तमिलनाडु में मजदूर की हत्या की गई है, लेकिन हत्या का जुर्म दर्ज नहीं कर रहे। इस मामले में जब तमिलनाडु पुलिस के द्वारा मृतक की लाश के साथ भेजे गए दस्तावेजों में अंग्रेजी और तमिल लिपि की पड़ताल की गई तो पता चला कि गलत तथ्य बताकर मृतक के परिजनों और जनता को भडक़ाकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि मजदूर की मौत के मामले को लेकर चक्का जाम को आखिरकार एसडीएम और थाना प्रभारी ने न सिर्फ अपनी सूझ बूझ से हटाने में सफलता दिलाया बल्कि सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से अपील करते हुए परिजनों के द्वारा गिरवी रखे जमीन को वापस छुड़वाने सराहनीय पहल किया है।

ज्ञात हो कि कांसाबेल के बटाइकेला निवासी कृष्णा पैंकरा (29) गत दिनों काम के लिए किसी युवक के साथ तमिलनाडु गया हुआ था। जिस युवक के द्वारा मजदूर कृष्णा को तमिलनाडु ले जाया गया था उस पर ही हत्या का आशंका परिजनों ने व्यक्त करते हुए मामला दर्ज करने का मांग किया था। इसको लेकर ही ग्रामीणों संग परिजनों ने चक्का जाम भी किया लेकिन एसडीएम आर एस लाल ने सुझबुझ से काम लेते हुए प्रारंभिक तौर पर पहले ग्रामीणों संग परिजनों को समझाइस दिया और उसके बाद हर संभव मदद का आश्वासन परिजनों को दिया जिससे दो घंटे तक चला चक्का जाम हटाया जा सका।

इस दौरान एसडीएम आर एस लाल ने परिजनों के घर जाकर उनको ढांढस भी बंधाया। तभी ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि जिस वाहन से मजदूर कृष्णा का शव उनके ग्राम लाया गया उस एंबुलेंस को पैसे देने के लिए परिजनों को अपना जमीन भी गिरवी रखना पड़ा है। उक्त बातों को सुन एसडीएम और थानाप्रभारी ने तत्काल सभी समाज सेवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग करने का अपील की, जिसके बाद कांसाबेल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग का कदम बढ़ाते हुए लगभग 40 हजार रुपए की रकम एकत्र कर मृतक के परिजनों को सौंपा, एसडीएम ने मृतक के परिजनों से कहा कि उक्त पैसे के सहयोग से वह अपने गिरवी रखे जमीन को छुड़ा ले और हर संभव मदद का आश्वासन प्रशासन की तरफ से करने का विश्वास भी मृतक के परिजनों को दिलाया।


अन्य पोस्ट