जशपुर

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जशपुर दौरा, यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी
14-Sep-2023 3:14 PM
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जशपुर दौरा, यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 सितंबर। जशपुर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ 15 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आ रहे है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है।

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास कुनकुरी/लोदाम की ओर से दोपहिया एवं चारपहिया वाहन से कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए रूट/पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

लोग गर्ग फार्म(गमहरिया) से प्रवेश करेंगे और कटहल बगीचा तथा बीटीआई खेल ग्राउंड के वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे तथा कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। पार्किंग से कार्यक्रम स्थल की दूरी 300 मीटर है।

बस से कार्यक्रम में आने वाले लोग गमहरिया से शहर में प्रवेश करेंगे एवं जूदेव फॉर्म , एसपी बंगला के सामने एवं कटहल बगीचा में पार्किंग करेंगे। पार्किंग से कार्यक्रम स्थल की दूरी 600 मीटर है।

कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी भी गर्ग फार्म गमहरिया से प्रवेश कर बीटीआई खेल ग्राउंड के पास वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

इसी प्रकार सन्ना, आस्ता, मनोरासे आने वाले लोगों के लिए रूट/पार्किंग व्यवस्था जारी कर दी गई। जिसमें दोपहिया/चारपहिया/पिकअप से आने वाले लोग जुरगुम बेरियर पार करते हुए विष्णु बागान पहुचेंगे और पार्किंग करेंगे।

 बस से आने वाले लोग सन्ना तिराहा पहुंचकर बस से उतरकर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और बस की पार्किंग करबला मैदान में होगी।

वहीं वीआईपी प्रवास के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित है। वीवीआईपी प्रवास को देखते हुए महाराजा चौक से रणजीता स्टेडियम की ओर वाहनों का मूवमेंट पूर्णत: प्रतिबंधित है। हाउसिंग बोर्ड से रणजीता स्टेडियम तक वाहनों का मूवमेंट पूर्णत: प्रतिबंधित है।

हेलीपैड पर स्वागत करने वाले कार्यकर्ता गिरांग होते हुए हेलीपैड पहुंचकर परेड ग्राउंड में पार्किंग करेंगे। स्वागत पश्चात वापस गिरांग होकर गर्ग फार्म से बीटीआई खेल ग्राउंड वीआईपी पार्किंग में पार्क करेंगे। संत समाज/वीवीआईपी/मीडिया/बाइक रैली के लिए पार्किंग की व्यवस्था स्टेडियम के पीछे ग्राउंड में की गई है।


अन्य पोस्ट