जशपुर

जिले भर के मुस्लिम वेरफेल कमेटी की बैठक
07-Sep-2023 2:45 PM
जिले भर के मुस्लिम वेरफेल कमेटी की बैठक

गरीब परिवार को मुस्लिम वेरफेल कमेटी से मदद मिलेगी-सेराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 सितंबर।
जिला स्तरीय मुस्लिम वेरफेल कमेटी की बैठक हुई जिसमें जिले के बम्भनी में आयोजित किया गया था। बैठक में जिले भर के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसहमति से बैठक सफल रही और अहम निर्णय लिया गया। सभी लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर बेबाकी से बैठक में पेश किया। बैठक में जिले भर के समुदाय उपस्थिति रही जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शिक्षा से अपने समुदाय के किसी भी बच्चे वंचित न रहे इसपर विशेष चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया।

जिला अध्यक्ष सेराज खान ने बताया कि हर गरीब परिवार को जिला मुस्लिम वेरफेल कमेटी से मदद मिलेगी जैसे जाति प्रमाणपत्र बनवाने की संबंध में सलाह दी गई साथ मुस्लिम समाज को सरकारी योजनाओं की लाभ कैसे मिलेगी इसकी भी जानकारी दी गई।

जिले भर के समुदाय के लोगों का कहना था की मिलने वाली योजनाओं पर विशेष फोकस करें ताकि कोई भी इन सभी योजनाओं से वंचित न हो सकें। आगे समाज के प्रमुखों का अधिक्तर कहना था कि किसी भी सरकार हो हमें वोट बैंक समझती हैं इसलिए हमें इसकी सिकार नहीं होना है। आज तक कितने जगह के कब्रिस्तान बाउंड्री वाल नहीं हुई है कितने जगह समुदायिक भवन नहीं मिला है और  मुस्लिम समुदाय की लगभग 20 हजार आबादी जिला जशपुर में वोट है। मुस्लिम समुदाय जिस सरकार को वादा करेंगे हमारे सारे वोट उस पार्टी को दिया जाएगा। मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों ने मुस्लिम वेरफेल कमेटी के बेनर तले निर्णय लिया गया।


अन्य पोस्ट