जशपुर

जा रही महिला पर भालू का हमला, जख्मी
28-Aug-2023 8:37 PM
जा रही महिला पर भालू का हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 28 अगस्त। मनोरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुरजुला के आश्रित ग्राम चुनचुनी के जंगल में स्थित अपने खेत जा रही महिला पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे की है।

ग्राम चुनचुनी निवासी पार्वती बाई (40) सुबह गांव से थोड़ी दूर स्थित जंगल में स्थित अपने खेत में काम करने जा रही थी। इस दौरान वहां से भालू अपने दो बच्चों को लेकर गुजर रही थी। रास्ते में महिला का सामना भालू से हो गया। भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण व उनके परिजन जंगल में पहुंचे। महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।

रविवार की दोपहर करीब 2 बजे पुरानानगर के सरपंच गंगाराम भगत भालू के हमले से घायल महिला से मुलाकात की।

रास्ते से होकर गुजरते हैं भालू और हाथी

ग्रामीण गोपाल सोनी ने बताया कि गांव घने जंगल में बसा हुआ है। जंगल क्षेत्र होने के कारण इलाके में हमेशा भालू और हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों का रास्ते से से आना-जाना रहता है। आए दिन भालू के द्वारा लोगों पर हमला किया जाता है।

 

 


अन्य पोस्ट