जशपुर

जिले में विभिन्न थाना व चौकी को मिले 7 बोलेरो और 2 स्कूटी
19-Aug-2023 7:58 PM
जिले में विभिन्न थाना व चौकी को मिले 7 बोलेरो और 2 स्कूटी

जशपुरनगर, 19 अगस्त। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जशपुर जिले को 7 बोलेरो वाहन एवं 2 स्कूटी दिया गया है। उक्त सभी वाहनों को आज रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर  द्वारा पूजा-अर्चना उपरांत हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकी में ड्यूटी हेतु रवाना किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अनु. अधि. कुनकुरी संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक शेर बहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी जशपुर एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ-साथ गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे।

 उक्त वाहनों को जिले के विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त होने से पुलिस बल को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग, कानून व्यवस्था तथा किसी भी आकस्मिक घटना पर तत्काल मौके पर पहुंचने में सहूलियत होगी।


अन्य पोस्ट