जशपुर
प्रधान पाठकों, शिक्षकों को मोटिवेट किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 अगस्त। जिले के मनोरा विकास खंड के अलोरी हायर सेकेंडरी स्कूल में संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन। बैठक में संकुल अलोरी, गुल्लू के संकुल प्रभारी प्राचार्य लिबनुस लकड़ा ने विद्यालय में होने वाले सभी अकादमीक, प्रशासनिक कार्यों के साथ - साथ यशस्वी जशपुर के कार्य योजना के तहत सभी हायर सेकेंडरी / हाई स्कूल लागू करने से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बच्चों की परीक्षा परिणाम 100 फीसदी के साथ-साथ टॉप टेन में भी बच्चे आते हैं। अब जिला जशपुर के कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त प्राथमिक,माध्यमिक कक्षा तीसरी से 8वीं तक में भी यशस्वी जशपुर के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करते हुए गुणवत्ता में सुधार किया जाना है।
उक्त कार्यशाला का संचालन प्रेम कुमार यादव संकुल समन्वयक अलोरी, गुल्लू ने भी शिक्षा गुणवत्ता एवं यशस्वी जशपुर के संबंध में दिशा निर्देश दिए, टूमनु गोसाई व्याख्याता (एचएसएस अलोरी) द्वारा वर्तमान में होने वाली प्रशिक्षण एफएलएन, निष्ठा एवं नवा जतन के संबंध में प्रकाश डाला गया। एनईपी 2020 शिक्षा नीति के तहत सत्र 2026-27 बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान बच्चों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए दोनों संकुलों के समस्त प्राथमिक माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों शिक्षकों को मोटिवेट करते हुए सभी ने यशस्वी जशपुर कार्ययोजना को लागू करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया।


