जशपुर

पम्प मशीन के लिए तार जोड़ते करंट से मौत
10-Jul-2023 5:04 PM
पम्प मशीन के लिए तार  जोड़ते करंट से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 जुलाई। पंप मशीन के लिए ग्रामीण बिजली तार में तार जोडऩे गया। बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई।

घटना जशपुर जिले के कांसाबेल ग्राम बगिया की है। मृतक पानी पंप मशीन के लिए अपनी ही बाड़ी में लगे खंभे से तार जोडऩे के लिए गया, लेकिन करंट की चपेट में आ गया। जिससे बगिया निवासी शोभन टोप्पो उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

बिजली विभाग के अनुसार मृतक ने तार जोड़ते समय न्यूट्रल तार को पकड़ लिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोकड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट