जशपुर

दल से बिछडक़र दंतैल हाथी ने मचाया तबाही, दो दिनों में 6 घरों को तोड़ा, बाल- बाल बचे ग्रामीण
23-Jun-2023 2:15 PM
दल से बिछडक़र दंतैल हाथी ने मचाया तबाही, दो दिनों में 6 घरों को तोड़ा, बाल- बाल बचे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 जून।
जिले में एक बार फिर हाथी का कहर देखने को मिल रहा है, दल से बिछड़ा हाथी लगातार तबाही मचा रखी है। बीते दो दिनों में छह घरों को तोड़ा वहीं घर में सो रहे वृद्ध महिला सहित अन्य लोग बाल-बाल बचे।

शुक्रवार की बीती रात को दंतैल हाथी ने सबसे पहले जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बरजोर गांव में घुसा वहां निर्मला बेग के घर को निशाना बनाया, इसके बाद फरसाजुड़वाइन में तीन घर, इसके बाद दंतैल हाथी रात तकरीबन 2 बजे बिहाबाल गांव में अचानक हाथी आ धमका। दंतैल हाथी ने जंगल से लगे जगत राम पिता गणेश के घर को निशाना बनाया, घर में सो रहे वृद्ध महिला एवं अन्य लोगों ने घर तोडऩे की आवाज सुनकर किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो गए, घर के दीवार को तोडक़र घर में रखे अनाज को चट कर गया। मकान का दीवार तोडऩे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को खदडऩे में सफल रहे। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के रेंजर प्रभावती चौहान के साथ वन विभाग के कर्मचारी अभय लकड़ा, एडविन केरकेट्टा, बालगोविंद साय की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन किया।

जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र में बीते दो दिनों में 6 घरों को तोड़ा, वहीं ग्रामीण हाथी की कहर से बचने के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं, बीते दो दिनों में सबसे पहले कांसाबेल वन परिक्षेत्र के टांगरगांव में एक घर को निशाना बनाया, बरजोर में एक मकान, फरसाजुड़वाईंन में

तीन घर को तोड़ा एवं बिहाबाल में एक घर को तोड़ा है। इधर वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं। रेंजर प्रभावती चौहान के साथ घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीम ने नुकसान हुए मकान का मुआवजा के प्रकरण दर्ज की। साथ ही हाथियों से सावधानियां बरतने के लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की जा रही है।
—--

 


अन्य पोस्ट