जशपुर

फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा दे रेप, बंदी
20-Jun-2023 3:49 PM
फेसबुक पर दोस्ती, शादी का झांसा दे रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 20 जून। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। शादी से आरोपी युवक ने इंकार कर दिया। जिस पर परिजनों के साथ युवती ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार 16 जून को प्रार्थिया ने आरोपी जयदीप पैकरा खुटापानी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था। पीडि़ता का मोबाईल नम्बर लेकर उससे बातचीत चेटिंग करने लगा तथा मिलने के लिए बोलकर गांव से पीडि़ता को अपने साथ स्कॉर्पियो में अपने घर खुंटापानी ले जाकर इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया एवं वर्ष 2021 से लगातार कभी इसके गाँव पण्डरीपानी आकर इसे अपने साथ स्कॉर्पियो में ले जाकर बेलडेगी, कुडक़ेल में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर जबरन बलात्कार किया।

 20 मई को अंतिम बार इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब यह शादी करने को बोलती तो आरोपी पीडि़ता को गाली गलौज कर मारपीट करता था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 376(2)ठ्ठ 294, 323 भादवि सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एसडीओपी पत्थलगाँव  हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना पत्थलगांव से टीम बनाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।  विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी जयदीप पैंकरा एवं स्कोर्पियो को जब्त कर आरोपी को 18 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल जशपुर निरूद्ध किया गया है।


अन्य पोस्ट