जशपुर

नौ से संजीवनी-महतारी एम्बुलेंस के थमेंगे पहिये
03-Jun-2023 7:15 PM
नौ से संजीवनी-महतारी एम्बुलेंस के थमेंगे पहिये

मांगों को ले हड़ताल पर जाने की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 3 जून। नौ जून से छत्तीसगढ़ में मरीजों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के तहत संचालित की जाने वाली संजीवनी और महतारी एम्बुलेंस के पहिये थम जाएंगे। एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाले एम्बुलेंस चालक और कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल में जाने की घोषणा कर दी है।

संघ का कहना है कि अनियमित वेतन भुगतान और समय पर निर्धारित वेतन वृद्धि न मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी है। संघ की मांगों में हर माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान, 2018 से रुकी हुई वेतन वृद्धि का भुगतान,60 साल तक नौकरी की गारंटी, अधिकतम 8 घंटे तक कर्मचारियों से काम, इसके बाद ओवर टाइम का भुगतान, दो माह के शेष वेतन का 10 जून तक भुगतान शामिल है।

ज्ञात हो कि बीमार और घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए संजीवनी एम्बुलेंस सेवा (डायल 108) का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी निजी संस्था जय अम्बे और प्रसूताओं को एम्बुलेंस की सुविधा देने वाली महतारी एक्सप्रेस का संचालन जीविके द्वारा किया जा रहा है। एम्बुलेंस के पहिये थमने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।


अन्य पोस्ट