जशपुर

हाथी के हमले से वृद्ध की मौत
02-Jun-2023 3:13 PM
हाथी के हमले से वृद्ध की मौत

मौके पर पहुंचे विधायक, परिजनों को दी सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 जून।
गुरुवार को कुनकुरी ब्लॉक के कोटिया जंगल में एक हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध रौंदकर जान ले ली। प्रभावित परिवार को 50 हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और जिला पंचायत उपाध्याक्ष उपेंद्र यादव, बीडीसी मेरी कृपा लकड़ा, सरपंच कुरकुँगा ललित मिंज, कोटिया सरपंच चंद्र साय, अफरोज अली कुरकुँगा, कोटिया पंच जोगेंद्र यादव भी पहुँच गए। डीएफओ जितेंद्र यादव द्वारा माध्यम से प्रभावित परिवार को 50 हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गईं। 

ज्ञात हो कि बुधवार की रात 12 बजे से पता चला कि हाथी इस इलाके में घूम रहा है। सुबह 4 बजे भोर को ईमील लकड़ा का घर तोड़, जिससे उनके घर के तीन दीवाल और छपपर को नुकसान हुआ है उसके पश्चात 5.30 बजे बीडीसी मेरी कृपा लकड़ा को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल क्षतिग्रस्त स्थल देखने पहुँच तथा वहाँ जाकर विभाग के नाका एवं रेंजर को काफी देर तक जानकारी देने के लिए फोन करती रहीं लेकिन उन्होंने 9 बजे तक फोन नहीं उठाया। बाद में सीईओ जनपद पंचायत को फोन करने के बाद नाका को उन्होंने घटना स्थल में भेजा उसके बाद प्रकरण का पंचनामा किया गया। 

साढ़े ग्यारह बजे लगभग गाँव के बुजुर्ग रातू राम जंगल की ओर गया,12 बजे तक वापस नहीं आने पर गाँव के कुछ लोगों द्वारा जंगल की ओर खोज पड़ताल किया गया। लगभग 2 बजे रातू राम की लाश जंगल में पड़ी मिली जिसके बाद विधायक, डीडीसी एवं बीडीसी के आने के बाद लाश जंगल से निकाला गया और मुक्तांजलि वाहन से शव भेजा गया। 


अन्य पोस्ट