जशपुर

पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, पति गिरफ्तार
23-May-2023 3:30 PM
पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, पति गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 मई।
 गुस्से में आकर पति ने कर दिया पत्नी की हत्या, बताया जा रहा है कि पति ने गुस्से में आकर घर में रखे कुल्हाड़ी से धारदार मारकर पत्नी के गले में 3-4 बार वार कर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार 22 मई की सुबह ग्राम-भेलवां के महेश साय पैंकरा, सरपंच परशुराम मांझी एवं कोटवार अयोध्या थाना-तुमला आकर सूचना दिये कि उनके गांव भेलवां के शैलेन्द्र सिंह कुसुमाकर ने अपने पत्नी संपत्ति सिंह को 21 मई की रात में धारदार हथियार टंगिया से मारकर हत्या कर दिया है, सूचना पर तत्काल तुमला पुलिस द्वारा हमराह स्टॉफ के घटना स्थल ग्राम-भेलवां पतईबहाल शैलेन्द्र सिंह के घर पहुंचे, आरोपी शैलेन्द्र सिंह के घर के अंदर आरोपी की पत्नी संपत्ति सिंह पलंग पर मृत अवस्था में मिली, गले में गहरी चोट लगी थी। 

आरोपी शैलेन्द्र सिंह से पूछने पर बताया कि 21 एवं 22 मई के दरम्यिानी रात्रि में आरोपी शैलेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी संपत्ति सिंह, बच्ची अनन्या के साथ खाना खाये और पत्नी और बच्ची एक बेड पर सोये और आरोपी जग रहा था, अचानक दिमाग में क्या आया और गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार टंगिया से पत्नी संपत्ति सिंह के गले में 3-4 बार मारकर हत्या कर दिया। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना-तुमला में धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना दौरान आरोपी शैलेन्द्र सिंह कुसुमाकर (38) को सोमवार को 1.40 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट