जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 22 मई। आदिवासी अंचल जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार अंधविश्वास की वजह से कई तरह की घटनाएं लगातार निकालकर सामने आते रही है। अंधविश्वास का ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुघुरी में सामने आया हैं। जहां 9 माह में होने वाला बच्चा 7 माह में ही हो जाने के बाद उसके पिता ने उसे भूत का बच्चा कहकर पत्नी के साथ न केवल मारपीट की बल्कि मासूम समेत उसे घर से निकाल दिया। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने घर के पास पेड़ पर पहले 10 दिन के बच्चे को फांसी पर लटकाया उसके बाद खुद फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कहते हैं कि पूरा मामला घर में खाना बनाने को लेकर उठे विवाद से जुड़ा है फिर भी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा करने के बाद जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुघरी में एक आदिवासी महिला ने अपने दस दिन के मासूम बच्ची को फांसी पर लटकाते हुए खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बगीचा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
दस दिन पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला के फांसी पर लटकने से पहले अपने दूधमुंह बच्ची को भी फांसी पर लटकाकर मौत की नींद सोने वाली घटना पर बगीचा एसडीओपी संदीप मित्तल का कहना है कि मृतक महिला का विवाद पति से होते रहता था और कल ही दोनों के बीच घर में खाना बनाने को लेकर मारपीट व गाली गलौज हुई थी इसके बाद गुस्साये पति ने अपनी पत्नी को बच्ची सहित घर से बाहर निकाल दिया था और इसी के चलते नाराज पत्नी ने घर के पास पेड़ पर पहले बच्ची को फांसी पर लटकाया उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई।
एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि बगीचा थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और उसके पति सहित आसपास के लोगों का बयान लेकर मामले की तस्दीक में लगी हुई है।
इस पूरे घटना के मामले में मृतक के पड़ोसियों का कुछ और कहना है। वे कहते हैं कि मृतिका के पति ने बच्ची के होने के बाद उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था, जिससे महिला क्षुब्ध थी, और इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया, वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि बच्ची 7 महीने में ही हो गयी थी, जिस कारण उसे भूत का बच्चा है कहकर मां सहित नवजात बच्ची को घर से पति ने बाहर निकाल दिया था।
पति दे रहा सफाई
अपने दस दिन पहले हुई बेटी सहित पत्नी की आत्महत्या के बाद पति थाने में यह दलील देता आ रहा है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी, जिस कारण उसकी पत्नी ने ऐसा किया। फिलहाल बगीचा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस टीम पति के अलावा पड़ोसियों का भी बयान दर्ज करके घटना की सच्चाई तक पहुंचने में लगी हुई है।


