जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 अप्रैल। जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार सिन्हा को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया, और नरेंद्र सिन्हा के द्वारा किये गए कार्य की कलेक्टर ने सराहना की।
ज्ञात हो कि कलेक्टर ने प्रदत्त प्रंशसा-पत्र में बताया है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर के शिक्षित योग्यताधारी अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला के पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया आपके द्वारा निर्धारित समय सीमा में सम्पन्न की गई है। जिसके तहत जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नरेंद्र कुमार सिन्हा को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने आगे कहा है कि आपके सक्रिय कार्यप्रणाली से उनके आर्थिक एवं सामाजिक विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आपकी सक्रियता एवं कार्य व्यवहार प्रशंसनीय है। भविष्य में भी आप शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आपसे योगदान की अपेक्षा रहेगी। साथ ही आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
राजीव गांधी शिक्षा मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया की कलेक्टर के हाथों प्रंशसा- पत्र से बहुत ही खुशी हुई। शासन से मिली योजनाओं को क्रियान्वयन किया जाना और उससे प्रंशसा-पत्र मिल जाना बेहद खुशी होता है।


