जशपुर

संत गहिरा गुरु के बेटे भाजपा नेता के साथ धक्का-मुक्की
25-Apr-2023 8:28 PM
संत गहिरा गुरु के बेटे भाजपा नेता के साथ धक्का-मुक्की

एसडीओपी समेत तीन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर,  25 अप्रैल।
कथित जमीन विवाद मामले को लेकर सोमवार को जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में विख्यात संत गहिरा गुरू के बेटे व भाजपा नेता गेंदबिहारी के साथ पुलिस के द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 

कांग्रेसी नेता संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज के भाजपाई भाई जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी की पुलिसिया पिटाई से बगीचा में जमकर राजनीति हो रही है। भाजपा के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर एसडीओपी शेर बहादुर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसी बीच डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने एसडीओपी शेर बहादुर को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

तत्काल कार्रवाई की गई
डीआईजी कार्यालय से जारी आदेश के बाद भाजपा ने जमीन विवाद पर पुलिसिया पिटाई को लेकर मोर्चा खोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी  डी. रविशंकर, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप बगीचा पहुंचे। वहीं मामले की पड़ताल करने के बाद डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से जनप्रतिनिधि से धक्का-मुक्की करने के आरोप को देखते हुए यह कर्रवाई की है।

आईजी ने बैठाई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने एएसपी सूरजपूर मधुलिका सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट