जशपुर
रमजान की तरावीह की नमाज 22 दिन में पूर्ण
16-Apr-2023 3:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 अप्रैल। पाक महीना रमजान में पढ़ी जाने वाली तरावीह की नमाज रोजेदार बड़ी अकीदत के साथ पढ़ते हैं। जिले के मनोरा विकासखंड के डडग़ांव जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जाहिरउद्दीन पढ़ा रहे हैं, वहीं बिहार से आये हाफिजों वा कारी मौलाना गुलाब राजा जामी ने कुरआन 22 दिन में तरावीह की नमाज पढ़ाई।
सदर मोईन खान और गुलाम गौस ने बताया कि शुक्रवार को खत्मे तरावीह के मौके पर रोजेदारों को इफ्तार की दावत दी गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके साथ ही ईशा की नमाज के बाद खत्मे तरावीह की नमाज अदा की गई और नमाज पढ़ाने वाले युवा हाफिजों वा कारी मौलाना गुलाब राजा जामी को फूल मालाओं के साथ तोहफे दिए गए। सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद भी दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


