जशपुर

डंडे से मारकर पिता की हत्या, बंदी
19-Feb-2023 8:25 PM
डंडे से मारकर पिता की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 जशपुरनगर, 19 फरवरी।
मृतक शराब पीने के लिए घर में रखे धान को बेचकर शराब पीता था। इसी बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया और बेटा ने डंडे से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की 45 साल की महिला ने 18 फरवरी को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति अनिल राम (48) शराब पीने का आदी था एवं इसका पुत्र रोशन राम भी शराब का सेवन करता है। अनिल राम घर में पैसा नहीं होने से घर में रखे धान को बेचकर शराब पीता था, जिसे प्रार्थिया एवं उसके पुत्र द्वारा मना करते थे परंतु वह नहीं मानता था। इसी बात को लेकर अक्सर पिता-पुत्र में झगड़ा होता रहता था।

18 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे रोशन राम के द्वारा अपने पिता अनिल राम को-घर के धान को बेचकर शराब पी जाते हो,  कहकर घर के आंगन में झगड़ा किया और डंडा एवं लकड़ी से कई बार मारपीट कर सीने में गंभीर चोट पहुंचाकर अपने पिता अनिल राम की हत्या कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी को उसके निवास ग्राम से दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जब्त किया गया। आरोपी रोशन राम (20) गीधा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 19 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    


अन्य पोस्ट