जशपुर
108 में गूंजी किलकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 फरवरी। 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से दुलदुला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुर्री पानी में एक गर्भवती महिला का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम तुर्रीपनी निवासी गर्भवती महिला द्रौपति यादव उम्र 23 वर्ष, पति दुर्योधन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी। सूचना मिलते ही पायलट धनेश्वर चौहान एवं ईएमटी फातिमा चौहान गांव के लिए रवाना हुए। पहुंचने के पश्चात एम्बुलेंस में बैठाकर जल्द ही हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। इस बीच गांव से 4 किमी दूर पहुँचने पर गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।
ईएमटी फातिमा ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉ संजय सिन्हा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। द्रौपति ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके पश्चात माँ बेटे को सीएचसी दुलदुला में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।


