जशपुर

दिगम्बर जैन समिति द्वारा भेंट किया अल्ट्रासोनिक सोनोग्राफी मशीन
10-Feb-2023 3:02 PM
दिगम्बर जैन समिति द्वारा भेंट किया अल्ट्रासोनिक सोनोग्राफी मशीन

जशपुरनगर, 10 फरवरी। जनसेवा के उद्देश्य से खंडेलवाल दिगम्बर जैन समिति द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन को सीमेंस अल्ट्रासोनिक सोनोग्राफी मशीन भेंट किया गया।

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिला प्रशासन की ओर से जैन समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

 उन्होंने कहा कि मशीन का निश्चित ही लाभ जिले के लोगों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सोनोग्राफी मशीन को जिले के  बगीचा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम जनों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने हेतु संचालित किया जाएगा। सीएचसी बगीचा में सोनोग्राफी मशीन संचालित होने से स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को जांच की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  जितेंद्र यादव,  बीसी जैन, रतन लाल जैन,  सुरेश जैन सहित समाज के अन्य सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट