जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 फरवरी। मामूली सी बात पर नाबालिग ने युवक की हत्या की । नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
नाबालिग अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी किसी बात को लेकर उसे गुस्सा आ गया, और उसने अपने दोस्त को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और लगातार युवक को पेट में मारता रहा, जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मामला चौकी कोतबा थाना बागबहार क्षेत्र का है। तीन फरवरी को दोपहर लगभग 3 बजे मृतक अपने अन्य साथियों के बैठकर बातचीत कर रहा था, इसी दौरान वहां मौजूद नाबालिग से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान नाराज होकर नाबालिग ने मृतक को धक्का देकर गिरा दिया एवं उसके पेट में लगातार पैर से वारकर चोंट पहुंचाया। चोटिल युवक को इलाज हेतु रायगढ़ ले जाया गया बाद ज्यादा तबियत खराब होने से मेकाहारा रायपुर में ईलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु पेट में लगातार प्रहार करने से मौत होना लेख करने पर नाबालिगके विरूद्ध धारा 302 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग को संरक्षण में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उसे 8 फरवरी को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।


