जशपुर
विधायक और कलेक्टर ने जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार को किया सम्मानित
31-Jan-2023 3:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जशपुर के रणजीता स्टेडियम में जशपुर विधायक विनय भगत और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जनसंपर्क कार्यालय के जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार और सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह चौहान को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का उत्कृष्ठ प्रचार-प्रसार के लिए प्रस्थित पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्यय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


