जशपुर

किसानों को असम-कोलकाता जहां बढिय़ा चाय की खेती होती है वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा- कलेक्टर
20-Jan-2023 8:04 PM
किसानों को असम-कोलकाता जहां बढिय़ा चाय की खेती होती है वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुनगर, 20 जनवरी।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बुधवार  सन्ना तहसील के ग्राम छिछली के ग्राम पंचायत में किसानों की बैठक लेकर चाय, काफी, इलाइची, लौंग, पपीता, नाशपाती, स्ट्राबेरी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कहा कि किसानों को अन्य फसल लगाने के लिए प्रशिक्षण के लिएअसम के बगान, कोलकाता के बगान और साउथ के बगान का अवलोकन करने के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी  जितेन्द्र उपाध्याय कर्नाटक से आए चाय के विशेषज्ञ  प्रदीप कोचर,डी डी एम नाबार्ड तपन कुमार शेट्टी  राजेश गुप्ता एसडीएम बगीचा आर पी चौहान और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि धान की  खेती के अतिरिक्त अपने खेतों में चाय कॉफी, ईलायची,लौंग, जायफल, पपीता, मसाले की खेती सूपाड़ी काली मिर्च खेती करके भी अतिरिक्त लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसानों को विभिन्न प्रकार के फसलों को लेने के लिए कृषि विशेषज्ञ द्वारा खेती करने के लिए मार्ग दर्शन भी दिया जाएगा ताकि जशपुर जिले के किसान उन्नत खेती करके अच्छी फसल ले सके। 

उन्होंने उद्यान विभाग को नर्सरी तैयार करने के लिए कहा है और पौधे लगाने के निर्देश दिए है ताकि किसानों को पौधा उपलब्ध कराया जा सके।

कर्नाटक से आये चाय के जानकार प्रदीप कोचर ने बताया कि चाय की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। चाय की खेती करने के बाद पौधों को छाया की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए किसान चाय को छाया देने के लिए खेतों में मसाला की खेती ईलायची की खेती लौग की खेती साथ में कर सकते है। इससे किसानों को डब्बल लाभ होगा एक तो चायपत्ती से भी लाभ प्राप्त कर सकते है दूसरा जो खेतों में अन्य फसल लगाए है उससे भी किसानों को दोहरा लाभ होगा। 

कलेक्टर ने ग्रामवासियों से बिजली,पानी, राशन स्वास्थ्य सुविधाए की भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली बिल की समस्या का समाधान करने लिए गांव में शिविर लगाने की बात कही साथ ही गांववासियों की मांग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर की शीघ्र पदस्थापना करने की बात कही।
 
बैैंक संबंधी समस्या का निराकरण करने के लिए बीसी सखी द्वारा वृद्धजन दिव्याग और जरूरतमंद हितग्राहियों को पेंशन मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए है।


अन्य पोस्ट