जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 दिसंबर। जशपुर में एक नर्सरी संचालक व छोटे कारोबारी के शिशु पौधों को एक सिरफिरे आरोपी ने तहस-नहस कर दिया और वह उतने में ही नहीं रूका। पौधों को नुकसान पहुंचाने के बाद उसे वह पास के कुएं में फेंक दिया। नर्सरी संचालक ने घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में की है।
इस संबंध में नर्सरी संचालक जयकुमार महतो ने बताया कि वह 20 वर्षों से जिला मुख्यालय में भागलपुर मोहल्ला जाने वाली सडक़ के किनारे एक खेत में नर्सरी का व्यवसाय कर रहा है। वह नए पौधे तैयार कर लोगों को बेचता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसने बताया कि मंगलवार की रात बिहार का रहने वाला आरोपी रमतोष मांझी ने उसके पौधों को बर्बाद कर दिया है।
5 हजार कीमती पौधे नष्ट
जयकुमार महतो ने बताया कि उसके पास पेंजी, पिटूनिया, कारनेशन, जिरेनियम, ट्रिनोया, अश्टर, सालविया ,बर्बिना, ढहलिया, गेंदा फूल, फेंच गोल्ड, फलक्स, गुलाब फूल, बिगोनिया, गजेनिया, सेवन्ती जैसे किमती प्रजाति के हजार पौधों को नष्ट कर उसे बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।


